अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, उत्तरी भारत, पाकिस्तान में तेज झटके

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में मंगलवार को 6.6 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया। उत्तरी भारत और पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में मंगलवार को 6.6 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया। उत्तरी भारत और पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप ने अफगानिस्तान के फैजाबाद के 133 किमी एसएसई में रात 10:17 बजे भूकंप दर्ज किया।

Dr. Gaurav Jangra

Dr. Gaurav has a doctorate in management, a NET & JRF in commerce and management, an MBA, and a M.COM. Gaining a satisfaction career of more than 10 years in research and Teaching as an Associate professor. He published more than 20 textbooks and 15 research papers.

Leave a Reply

error: Content is protected !!